विकृति

विकृति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विकृति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विकार, खराबी, बिगाड़
  • वह रूप जो विकार के उपरांत प्राप्त हो, विगड़ा हुआ रूप
  • रोग, बीमारी
  • सांख्य के अनुसार मूल प्रकृति का वह रूप जो उसमें विकार आने पर होता है, विकार, परिणाम
  • परिवर्तन
  • मन में होनेवाला क्षोभ
  • विद्रोही होने का भाव, शत्रुता
  • मूल धातु से बिगड़कर बना हुआ शब्द का रूप
  • उन्नति, विकास,
  • माया का एक नाम, १३ वर्ण के वृत्तों की संज्ञा
  • गर्भपात, गर्भच्युति

विकृति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विकृति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • deformation
  • defilement, mutilation
  • defect
  • change or variation (for the worse)
  • morbidity
  • deviation from the natural course, perversion
  • disorderliness
  • strain
  • caricature

विकृति के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'विकार'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा