vimaan meaning in angika
विमान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वायुयान
विमान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an aeroplane, aircraft, airliner
Adjective
- without respect
विमान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हवाई जहाज़, वायुयान, उड़न खटोला
- आकाशमार्ग से गमन करने वाला रथ जो देवताओं आदि के पास होता है, देवयान, जैसे- पुष्पक विमान
- मरे हुए वृद्ध मनुष्य की अर्थी जो सज-धज के साथ निकाली जाती है
- रथ, गाड़ी
- अश्व, घोड़ा
- सात खंड का मकान, सात मंजिल का घर
- अपमान, अनादर
- जलपोत, जहाज़
- परिमाण, माप
- रामलीला आदि में सजाई हुई एक सवारी
- राज- प्रासाद
- एक प्रकार का बुर्ज़ या मीनार
- उपवन, वृक्षवाटिका
- विस्तार, फैलाव
- सभा भवन या कक्ष
-
प्राचीन वास्तु विद्या के अनुसार वह देव मंदिर जो ऊपर की ओर गावदुम या पतला होता हुआ चला जाय
विशेष
. 'मानसार' नामक प्राचीन ग्रंथ के अनुसार विमान गोल, चौपहला और अठपहला होता है । गोल को 'बेसर', चौपहले को 'नागर' और अठपहले को 'द्राविड़' कहते हैं ।
विशेषण
- जिसका कोई मान न हो
विमान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविमान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएविमान के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्योम यान, वायुयान, उड़न खटोला, आकाशचारी देवयान
- आकाशचारी देवयान
- अर्थी
- अनादर, अपमान
विमान के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वायुयान
- देवयान
Noun, Masculine
- aircraft; mythical flying car
विमान के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आकाश मार्ग से चलने वाला रथ, हवाई जहाज, पुष्पक विमान आदि।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा