vimaan meaning in braj
विमान के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्योम यान, वायुयान, उड़न खटोला, आकाशचारी देवयान
- आकाशचारी देवयान
- अर्थी
- अनादर, अपमान
विमान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an aeroplane, aircraft, airliner
Adjective
- without respect
विमान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हवाई जहाज़, वायुयान, उड़न खटोला
- आकाशमार्ग से गमन करने वाला रथ जो देवताओं आदि के पास होता है, देवयान, जैसे- पुष्पक विमान
- मरे हुए वृद्ध मनुष्य की अर्थी जो सज-धज के साथ निकाली जाती है
- रथ, गाड़ी
- अश्व, घोड़ा
- सात खंड का मकान, सात मंजिल का घर
- अपमान, अनादर
- जलपोत, जहाज़
- परिमाण, माप
- रामलीला आदि में सजाई हुई एक सवारी
- राज- प्रासाद
- एक प्रकार का बुर्ज़ या मीनार
- उपवन, वृक्षवाटिका
- विस्तार, फैलाव
- सभा भवन या कक्ष
-
प्राचीन वास्तु विद्या के अनुसार वह देव मंदिर जो ऊपर की ओर गावदुम या पतला होता हुआ चला जाय
विशेष
. 'मानसार' नामक प्राचीन ग्रंथ के अनुसार विमान गोल, चौपहला और अठपहला होता है । गोल को 'बेसर', चौपहले को 'नागर' और अठपहले को 'द्राविड़' कहते हैं ।
विशेषण
- जिसका कोई मान न हो
विमान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविमान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वायुयान
विमान के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वायुयान
- देवयान
Noun, Masculine
- aircraft; mythical flying car
विमान के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आकाश मार्ग से चलने वाला रथ, हवाई जहाज, पुष्पक विमान आदि।
विमान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा