विमर्श

विमर्श के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विमर्श के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विवेचन (विशेषतः सभा में विचारों का आदान-प्रदान)

Noun

  • consultation, discussion

विमर्श के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • consultation
  • consideration, examination
  • reflection, deliberation

विमर्श के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी तथ्य का अनुसंधान, तथ्यानुसंधान, किसी बात का विवेचन या विचार
  • आलोचना, समीक्षा, पर्यालोचन
  • परखने की क्रिया, परीक्षा
  • किसी तथ्य की जानकारी के लिए किसी से परामर्श या सलाह करना, परामर्श, सलाह
  • असंतोष, अधीरता
  • संकोच, संदेह
  • तर्क, ज्ञान
  • विपरीत निर्णय
  • पिछले शुभाशुभ कर्मों की मन के ऊपर बनी हुई भावना या वासना
  • शिव

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाट्यशास्त्र के अनुसार पाँच प्रकार की संधियों में से एक
  • देखिए : 'अवमर्श संधि'

विमर्श के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा