विमोही

विमोही के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विमोही के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मोहित करनेवाला, जो लुभानेवाला, मन आकर्षित करनेवाला
  • सुध बुध भूलानेवाला, ऐसा प्रभाव डालनेवाला कि तन मन की सुध न रहे
  • मूर्छित या बेहोश करनेवाला
  • भ्रम में डालनेवाला, भ्रांत करनेवाला
  • जिसे मोह या दया न हो, जिसे ममता या स्नेह न हो, निष्ठुर, कठोरहृदय

    उदाहरण
    . जिउ गँवाइ सो गएउ विमोही। भा विनु जिन, जिउ दीन्हेसी ओही।

विमोही के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लुभानेवाला

विमोही के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मोहित करने वाला, लुभाने वाला

    उदाहरण
    . चारु धुनि बहु सुनत स्रवननि विमोही ब्रज।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा