विनाश

विनाश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विनाश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसी स्थिति जो अत्यधिक धन जन की हानि की परिचायिका हो, अभाव हो जाना, अस्तित्व का न रह जाना, न रहना, नाश, मिटना, ध्वंस, नाश, बरबादी, क्षति

    उदाहरण
    . भूकम्प के कारण शहरों, बाढ़ के कारण गाँवों, अतिवृष्टि या अनावृष्टि के कारण खेती का होनेवाला विनाश।

  • अस्तित्व का लोप, लोप, अदर्शन

    उदाहरण
    . पर्यावरण की देखभाल न करने से सृष्टि के विनाश की संभावना है।

  • बिगड़ जाने का भाव, ख़राब हो जाना, चौपट हो जाना, ख़राबी
  • विकार, विकृति
  • बुरी दशा, तबाही, दुर्दशा, अनर्थ, विपत्ति
  • हानि, नुक़सान
  • संसार की प्रकृति में लीन होकर मिट जाने की क्रिया जो बहुत दिनों पर होती है और जिसके बाद फिर नई सृष्टि होती है

विनाश के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विनाश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • destruction, devastation
  • disaster, ruin, wreck

विनाश के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नष्ट

विनाश के गढ़वाली अर्थ

विणाश

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाश
  • अस्तित्व का लोप

Noun, Masculine

  • utter destruction, devastation, downfall, death.

विनाश के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाश, तबाही
  • अभाव
  • लोप

विनाश के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ध्वंस
  • लोप

Noun

  • destruction.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा