vinayapiTak meaning in hindi

विनयपिटक

  • स्रोत - संस्कृत

विनयपिटक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बौद्धों का एक धर्म-ग्रंथ जिसमें विनय अर्थात् सदाचार संबंधी नियम संगृहीत हैं, आदि बौद्ध शास्त्रों में से एक

    विशेष
    . आदि बौद्ध शास्त्र, जो पाली भाषा में हैं, तीन भागों में विभक्त हैं—विनयपिटक, सुत्रपिटक और अभिधर्मपिटक। ये तीनों 'त्रिपिटक' नाम से प्रसिद्ध हैं। बुद्ध देव ने अपनी शिष्यमंडली को भिक्षु धर्म के जो उपदेश दिए थे, वे ही विनयपिटक में संगृहीत हैं। इसके संकलन के संबंध में यह कथा है कि बुद्ध भगवान् तथा सारिपुत्र मौद्लायन आदि प्रधान प्रधान शिष्यों के निवर्णिलाभ करने पर बौद्ध शास्त्र के लुप्त होने का भय हुआ। इससे महाकश्यप ने अजातशत्रु के राजत्वकाल में राजगृह के पास वैभार पर्वत की सप्तपर्णी नाम की गुफा में पाँच सौ स्थविरों को आमंत्रित करके एक बड़ी सभा की, जिसमें उपालि ने बुद्ध द्वारा उपदिष्ट 'विनय' का प्रकाश किया। इसके पीछे एक बार फिर गड़बड़ उपस्थित होने पर वैशाली के वलिकाराम में सभा हुई, जिसमें 'विनय' का फिर संग्रह हुआ। इस प्रकार कई संकलनों के उपरांत अशोक के समय में 'विनय' पूर्ण रूप से संकलित हुआ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा