vi.nshottarii meaning in hindi

विंशोत्तरी

  • स्रोत - संस्कृत

विंशोत्तरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फलित ज्योतिष के अनुसार मनुष्य के शुभाशुभ फल जानने की एक रीति जिसमें मनुष्य की आयु 120 वर्ष मानकर उसके विभाग करके नक्षत्रों और ग्रहों के अनुसार शुभाशुभ फल की कल्पना की जाती है

    विशेष
    . इसे इस तरह समझ सकते हैं— ग्रह काल नक्षत्र सूर्य 3 वर्ष कृत्तिका, उत्तर फाल्गुनी और उत्तराषाढ़। चंद्र 10 वर्ष रोहिणी, हस्त और श्रवण। मंगल 7 वर्ष मृगशिरा, चित्रा और धनिष्ठा। राहु 18 वर्ष आर्द्रा, स्वाती और शत-भिषा। बृहस्पति 16 वर्ष पुनर्वसु, विशाखा और पूर्व भाद्र। शनि 19 वर्ष पुष्य, अनुराधा और उत्तर भाद्र। बुध 17 वर्ष अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती। कतु 7 वर्ष मधा, मूल और अश्विनी। शुक्र 20 वर्ष पूर्वाफाल्गुनी, पूर्वाषाढ़ा और -भरणी। कुल 120 वर्ष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा