vintaa meaning in hindi

विनता

विनता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विनता के हिंदी अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कुबड़ी या खंज (स्त्री)

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दक्ष प्रजापति की एक कन्या जो कश्यप की स्त्री और गरुड़ की माता थी
  • एक प्रकार का भयानक फोड़ा जो प्रमेह या बहुमुत्र के रोगियों को होता है

    विशेष
    . जिस स्थान पर यह फोड़ा होता है, वह स्थान मुरदा हो जाने के कारण नीला पड़ जाता है । सुश्रुत आदि प्राचीन ग्रंथों में प्रमेह के अंतर्गत इसकी चिकित्सा लिखी है । यह प्रायः धा���क होता है । इसमें अंग बहुत तेजो के साथ सड़ता चला जाता है । यदि बढ़ने के पहले ही वह स्थान काटकर अलग कर दिया जाय, तो रोगी बच सकता है ।

  • महाभारत के अनुसार एक राक्षसी जो व्याधि लाती हे
  • एक प्रकार की टोकरी वा डलिया (को॰)
  • रामायण , के अनुसार एक राक्षसी का नाम जिसे रावण ने सीता को समझाने के लिये नियुक्त किया था

विनता के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गरुड़ जननी ; कश्यप की पत्नी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा