विपन्न

विपन्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विपन्न के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • distressed, afflicted
  • fallen into a calamity, in a critical state
  • hence विपन्नता (nf)

विपन्न के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिस पर विपत्ति पड़ी हो, विपत्ति में पड़ा हुआ, विपत्तिग्रस्त, मुसीबत का मारा
  • जो कष्ट में हो, दुःखी, आर्त्त

    उदाहरण
    . उसकी विपन्न स्थिति मुझसे देखी नहीं जाती।

  • कठिनाई या झंझट में पड़ा हुआ
  • भूला हुआ, भ्रम में पड़ा हुआ
  • जो नष्ट हो चुका हो, विनष्ट, विध्वस्त
  • जिसके पास धन न हो या धन की कमी हो, निर्धन, ग़रीब
  • मरा हुआ, मृत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सर्प

विपन्न के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विपन्न के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • विपत्तिमे पड़ल, दुर्दशाग्रस्त
  • बिगड़ल स्थितिमाला

Adjective

  • distressed.
  • deteriorated, backward, lagging behind.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा