विपरीत

विपरीत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - विपरित

विपरीत के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रतिबंध के दस प्रकारों में से दूसरा, इसमें नायिका नायक और नायक नायिका की मुद्रा में रहते हैं

    उदाहरण
    . लिखति चिन विपरीत को सूनो सदन निहारि।

विपरीत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • opposite/opposed
  • contrary, reverse

विपरीत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो क्रम, मान्यता आदि के विचार से किसी के विरुद्ध या दूसरे पक्ष में पड़ता हो, जो मेल में या अनुरूप न हो, जो विपर्यय के रूप में हो, उल्टा, विरुद्ध, ख़िलाफ़

    उदाहरण
    . वे दोनों विपरीत विचारधारा के होते हुए भी अच्छे मित्र हैं।

  • किसी की इच्छा या हित के विरुद्ध, प्रतिकूल

    उदाहरण
    . परिस्थिति विपरीत होते देख वह उठकर चला गया।

  • अनिष्टसाधन में तत्पर, रुष्ट

    उदाहरण
    . दैव या विधि का विपरीत होना।

  • हितसाधन के अनुपयुक्त, जो अनुकूल या हित साधन में सहायक न हो, दुःखद

    उदाहरण
    . आजु विपरीत समय सब ही विपरीत है।

  • मिथ्या, असत्य
  • उल्टा वा प्रतिकूल अभिनय करने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • केशव के अनुसार एक अर्थालंकार, जिसमें कार्य की सिद्धि में स्वयं साधक का बाधक होना दिखाया जाता है

    विशेष
    . 'राधा जू सों कहा कहौं दुतिन की मानैं सीख साँ पनी सहित विषरहित फनिन की, क्यों न पैर बीच, बीच आँगियौ न सहि सकै, बीच परी अंगना अनेक आँगननि की' (यहाँ दूती को साधक होना चाहिए था, पर वह बाधक हुई)

  • सोलह प्रकार के रतिबंधों में से दसवाँ रतिबंध

विपरीत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विपरीत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • उल्टा, प्रतिकूल

Adjective

  • opposite, contrary.

विपरीत के मालवी अर्थ

विशेषण

  • उल्टा, विरुद्ध।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा