विराग

विराग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विराग के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राग/आसक्तिक अभाव
  • विमुखता, उदासीनता

Noun, Masculine

  • lack of interest/attachment.
  • aversion, dispassion.

विराग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • renunciation
  • detachment
  • aversion, dislike, indifference

विराग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुराग का अभाव, चाह का न होना, लगन न होना
  • किसी वस्तु से न विशेष प्रेम होना न द्वेष, उदासीन भाव
  • सांसारिक सुखों की चाह न करना, विषयभोग आदि से निवृत्ति, वैराग्य

    उदाहरण
    . राजमोग्य के योग्य, विपिन में बैठा आज विराग लिए।

  • एक में मिले हुए दो राग

    विशेष
    . एक राग में जब दूसरा राग मिल जाता है, तब उसे विराग कहते हैं।

  • वर्ण या रंग का परिपर्तन
  • असंतुष्टि, असंतोष

विशेषण

  • राग से रहित, उदासीन, विरागी
  • वर्ण या रंगहीन

विराग के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

विराग के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वैराग्य, विरक्ति
  • ममता, त्याग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा