virahii meaning in awadhi
बिरही के अवधी अर्थ
विशेषण
- जिसे विरह हो
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पुरुष जिसकी प्रेमिका या पत्नी दूर हो
बिरही के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- (one who is) suffering the pangs of separation
- separated
- (one) separated from his beloved/wife
बिरही के हिंदी अर्थ
विरही
संस्कृत ; विशेषण
-
जिसे प्रिया का वियोग हो, जो प्रियतमा से अलग होने के कारण दुःखी हो
उदाहरण
. बिरही कहँ लौ आयु सँभारै । - अकेला, एकाकी
- वियोग से दुखी; वियोगी
- जो प्रियतमा के विरह से संतप्त हो
-
जो अपनी प्रेमिका या किसी प्रिय व्यक्ति से बिछुड़ा हो
उदाहरण
. विरही राम सीताजी की खोज में वन-वन भटकते फिर रहे थे ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वियोग से पीड़ित पुरुष, वह पुरुष जो अपनी प्रेमिका के विरह से दुःखित हो
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
भींगा हुआ अन्न
उदाहरण
. नवरात्र में घटस्थापन के साथ साथ, भूमि पर बाँस की आयताकार चौहद्दी बनाकर अनाज भिगोए जाते है, जिन्हें विरही कहते हैं ।
बिरही के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबिरही के अंगिका अर्थ
बिहरी
संज्ञा, पुल्लिंग
- चंदा वियोग से पीड़ित पुरूष
बिरही के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जिसकी पत्नी या प्रेमिका दूर हो
बिरही के मैथिली अर्थ
विरही
विशेषण
- प्रेमी/प्रेमिकासँ पृथक् भेल
- दे. विरहिणी, विरही
Adjective
- who suffers separation.
विरही के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा