विरक्त

विरक्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विरक्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • detached (from the world)
  • disaffected, averse
  • indifferent

विरक्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो अनुरक्त न हो, जिसका जी हटा हो, जिसे चाह न हो, जिसकी किसी पर आसक्ति न रह गई हो, विमुख

    उदाहरण
    . ऐसी बातों से वे सदा विरक्त रहते हैं।

  • जिसने सांसारिक वस्तुओं तथा सुखों के प्रति राग अथवा आसक्ति बिलकुल छोड़ दी हो, सांसारिक प्रपंचों, बंधनों आदि से परे रहने वाला

    उदाहरण
    . विरक्त सिद्धार्थ को कठोर साधना के बाद बोध गया में बोधी वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ।

  • जो कुछ प्रयोजन न रखता हो, उदासीन
  • भोग-विलास आदि से बहुत दूर रहने वाला, वैराग्ययुक्त, विषयवासना, राग-रंग से दूर रहने वाला
  • राग-अनुरागरहित
  • जो आसक्त न हो
  • अप्रसन्न, खिन्न

    उदाहरण
    . उनकी बातें सुनकर वे और भी विरक्त हो गए।

  • आविष्ट, आसक्त, आवेशयुक्त
  • अत्यंत लाल रंग का, गहरा लाल, रक्त वर्ण, खू़नी
  • जिसके रंग में कुछ परिवर्तन आ चुका हो, बदरँग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसे बाजे जो केवल ताल देने के काम में आते हैं

विरक्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विरक्त के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • वासना शून्य, वीतरागो, वैरागी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गृहस्थी का परित्याग कर देने वाला वैष्णव
  • बाजा विशेष

विरक्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अनुरागहीन, अनासक्त, उदासीन

Adjective

  • apathetic, disinterested, free from worldly desire, indifferent, repugnant, repulsive.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा