विरल

विरल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विरल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कम भेटनिहार, दुर्लभ
  • दूर-दूर पर अवस्थित

Adjective

  • rare.
  • sparse;विप. घन।

विरल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • thin
  • sparse
  • rare, scarce

विरल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो घना न हो, जिसके बीच-बीच में अवकाश हो, जिसके बीच-बीच में खाली जगह हो, 'सघन' का उलटा
  • जो पास-पास न हो, जो दूर-दूर पर हो, जिसके अंग या अंश बहुत पास-पास न हों
  • जो अधिकता से न मिले, जो केवल कहीं-कहीं पाया जाय, जो बहुत कम मिलता हो, दुर्लभ

    उदाहरण
    . ऐसे लोग संसार में बहुत विरल हैं।

  • जो गाढ़ा न हो, पतला, ढीला
  • शून्य, निर्जन, एकांत
  • रिक्त, ख़ाली
  • अल्प, थोड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमाया हुआ दूध, दही

अव्यय

  • कठिनाई से, कभी कभी

विरल के ब्रज अर्थ

विरले

विशेषण

  • बिरला , कोई कोई , दुर्लभ ; अनोखा ; निर्जन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा