virechan meaning in hindi
विरेचन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मलभेदक औषध , दस्त लाने वाली दवा , जैसे,—रेंड़ी का तेल
उदाहरण
. जमालगोटा एक अच्छा विरेचन है । -
दस्त लाना , मलभेद करने की क्रिया
विशेष
. वैद्यक के ग्रंथों में विरेचन की विधि विशेष विस्तार से लिखी है; क्योंकि कुपित मल ही सब रोगों का कारण कहा गया है । पूरी विधि के साथ विरेचन का विधान स्नेहन, स्वेदन और वमन के उपरांत किया गया है । शरद और वसंत में विरेचन विधेय ठहराया गया है । बालक, वृद्ध, क्षतग्रस्त, रोग से अत्यंत क्षीण, भयार्त, श्रांत, पिपासार्त और मतवाले को विरेचन नहीं कराना चाहिए ।
विरेचन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविरेचन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- catharsis, purgation
विरेचन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- जुलाब , मल निस्सारण
विरेचन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा