विरोधि

विरोधि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विरोधि के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • विरोध करने वाला, बैरी

Adjective

  • one who objects, enemy, foe.

विरोधि के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • an adversary, rival, opponent
  • objector
  • hostile, opposing, antagonistic
  • contradictory, contrary

विरोधि के हिंदी अर्थ

विरोधी

विशेषण

  • विरोध करने वाला, हित के प्रतिकूल चलने वाला, कार्यसिद्धि में बाधा डालने वाला
  • प्रतिद्वंदी, विपक्षी, शत्रु, बैरी, दुश्मन
  • मुक़ाबिला करने वाला, घेरा डालने वाला
  • झगड़ालू
  • (अन्न) अनुकूल न पड़ने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साठ संवत्सरों में से पचीसवाँ संवत्सर
  • शत्रु, बैरी

विरोधि के अंगिका अर्थ

विरोधी

विशेषण

  • विरोध करने वाला, विपक्षी शत्रु

विरोधि के ब्रज अर्थ

विरोधी

विशेषण

  • बैरी, शत्रु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा