विरुद्ध

विरुद्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विरुद्ध के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रतिकूल

Adjective

  • opposed, hostile, contrary.

विरुद्ध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • against, opposed
  • opposite
  • contrary, adverse, hostile

विरुद्ध के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो हित के अनुकूल न हो, विरोक्युक्त, प्रतिकूल, ख़िलाफ़

    उदाहरण
    . परिस्थिति विपरीत होते देख वह उठकर चला गया।

  • अप्रसन्न, वाम
  • जो मेल में न हो, जो एकदम भिन्न या उलटा हो, विपरीत

    उदाहरण
    . यह बात उस बात से सर्वथा विरुद्ध है।

  • जो उचित से सर्वथा, भिन्न हो, जो न्याय या नीति के अनुकूल न हो, विपरीत

    उदाहरण
    . वे दोनों विरुद्ध विचारधारा के होते हुए भी अच्छे मित्र हैं।

  • वाधित, जिसका विरोध किया गया हो

    उदाहरण
    . मैं उससे जो कहता हूँ वह उसके ठीक विरुद्ध काम करता है।

  • घेरा हुआ, नाकेबंदी किया हुआ
  • निषिद्ध, वर्जित
  • अनिश्चित, संदेहपूर्ण
  • बहिष्कृत, निराकृत, वंचित

क्रिया-विशेषण

  • प्रतिकूल स्थिति में, ख़िलाफ़

    उदाहरण
    . आजकल वह हमारे विरुद्ध चल रहा है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • विरोध, वैपररीत्य, शत्रुता
  • विरोध नामक एक अलंकार (साहित्य)
  • वैमत्य, असहमति

विरुद्ध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विरुद्ध के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

विरुद्ध के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • विपरीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा