विसर्जन

विसर्जन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विसर्जन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उसारब, अन्त करब
  • विशेषत: पूजाक अन्त करब, पूजित देवताक बिदा करब आ प्रतिमा भसाएब

Noun

  • disposing off.
  • spl finishing worship, immersion.

विसर्जन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dispersal
  • abandonment

विसर्जन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परित्याग, छोड़ना

    उदाहरण
    . अब मुझे प्राण विसर्जन करने में भी आगा पीछा नहीं है ।

  • किसी को यह कहकर भेजना कि तुम जाकर अमुक कार्य करो
  • विदा होना, चला जाना, प्रस्थान करना
  • षोड़शोपचार पूजन में अंतिम उपचार अर्थात् आवाहन किए हुए देवता से पुन: स्वस्थान गमन की प्रार्थना करना
  • समाप्ति, अंत

    उदाहरण
    . कथा विसर्जन होति है सुनौ बीर हनुमान ।

  • दान
  • मलत्याग
  • डालना, गिराना
  • चराने के लिये पशुओं का हाँकना ,
  • प्रतिमा को जल में बहाना
  • वृषोत्सर्ग, साँड़ छोड़ना
  • निर्माण, रचना
  • क्षतिग्रस्त करना
  • उत्तर देना

विसर्जन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विसर्जन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परित्याग, प्रतिमा का बहाया जाना, विदाई, अन्तिम उपचार, समाप्ति

विसर्जन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परित्याग; किसी वस्तु को पानी में प्रवाहित करना; प्रतिमा का आवाह्न के बाद जलधारा में बहाया जाना |

Noun, Masculine

  • consigning of something (as an image)into water, immerging of an image in water at the end of a festival, formal conclusion, dismissal.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा