विषाद

विषाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विषाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेद, दुःख, रंज

    उदाहरण
    . नौकरी न मिलने पर वह विषाद से भर गया।

  • विष पीने वाले शिव, शंकर
  • निराशा, हताशा, नैराश्य
  • जड़ या निश्चेष्ट होने का भाव
  • काम करने को बिलकुल जी न चाहना, थकना, म्लान अवस्था
  • मूर्खता, बेवक़ूफ़ी
  • एक प्रकार का संचारी भाव

विशेषण

  • विषभक्षी, विष खाने वाला

विषाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • gloom, sombreness, melancholy, despondency

विषाद के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेद, दुःख, शोक

    उदाहरण
    . प्रह्लाद विषाद निवारन तारन मीत अकारन।

विषाद के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मानसिक पीड़ा

Noun, Masculine

  • agony, gloom, grief.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा