विशाखा

विशाखा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विशाखा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोलहवाँ नक्षत्र

Noun, Feminine

  • 16th constellation; See T.III.

विशाखा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अश्विनी आदि सत्ताईस नक्षत्रों में से सोलहवाँ नक्षत्र

    विशेष
    . यह नक्षत्र मित्रगण के अंतर्गत है और इसे राधा भी कहते हैं। इसमें चार तारे हैं और इसका आकार तोरण का सा है। यह नक्षत्र दो भागों में बँटा हुआ है, इसलिए इसके दो देवता इंद्र और अग्नि हैं।

  • वह समय जब चंद्रमा विशाखा नक्षत्र में होता है

    उदाहरण
    . वह विशाखा नक्षत्र में शिव की आराधना करता है।

  • बड़ी शाखा में से निकली हुई छोटी शाखा
  • एक प्राचीन जनपद जो कौशांबी के पास था
  • सफे़द गदहपूरना
  • काली अपराजिता
  • दूब, दुर्वा

विशाखा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोलह नक्षत्रों में से एक
  • एक प्राचीन जनपद

Noun, Feminine

  • one of the sixteen lunar asterism
  • name of an ancient place or city near Kaushambi

विशाखा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोलहवाँ नक्षत्र

विशाखा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा