विषाण

विषाण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विषाण के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सीग ; शृंग , हाथो का दाँत ; औषधि विशेष ; इमली

विषाण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a horn (of a beast)
  • tusk (of a boar etc.)

विषाण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुट या कूट नामक ओषधि
  • हाथी दाँत
  • पशु का सींग
  • मेढ़ासिंगी
  • वाराहीकंद, गेंठी
  • ऋषभक नामक ओषधि
  • सूअर का दाँत
  • इमली
  • फूँककर बजाया जानेवाला एक प्रकार का सींग का बाजा, शृंगी

    उदाहरण
    . क्वणित मंजुविषाण हुए कई । रणित शृंग हुए बहु साथ ही ।

  • चोटी, सिरा
  • कुवाग्र, चुचुक
  • अपने वर्ग का प्रधान
  • तलवार या चाकू
  • केकड़े का पंजा
  • सींग जैसी शिव के सिर पर बँधी हुई जटा

विषाण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा