विशारद

विशारद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विशारद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो किसी विषय का अच्छा पंडित या विद्वान् हो

    उदाहरण
    . चिकित्सा विशारद, शिक्षा-विशारद आदि।

  • वह जो किसी काम में बहुत कुशल हो, दक्ष
  • वह जिसे अपनी शक्ति पर भरोसा हो
  • बकुल वृक्ष, मौलसिरी

विशेषण

  • विख्यात, प्रसिद्ध, मशहूर
  • श्रेष्ठ, उत्तम
  • विद्वान, पंडित
  • विशेषज्ञ
  • प्रगल्भ, साहसी, भरोसे का
  • दक्ष, कुशल, निपुण, चतुर
  • अभिमानी, घमंडी
  • चतुरतापूर्ण
  • वक्तृत्व शक्ति से हीन

विशारद के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • expert, learned

विशारद के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • दे० 'विदूष'
  • मौलसिरी का वृक्ष , बकुल वृक्ष

विशारद के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • विज्ञ

Adjective

  • well-versed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा