विषम

विषम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विषम के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • असम , जो समान न हो , बेमेल , अतुल्य ; अत्यंत कठिन ; अति तीव्र
  • दे० 'विपत्ति'

विषम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • odd
  • heterogeneous, incongruous
  • uneven, rough
  • adverse, dissimilar
  • difficult (to traverse)
  • disagreeable

विषम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो सम या समान न हो, जो बराबर न हो, असमान
  • (वह संख्या) जिसमें दो से भाग देने पर एक बचे, सम या जूस का उल्टा, ताक
  • जिसकी मीमांसा सहज में ने हो सके, बहुत कठिन, जैसे,—विषम समस्या
  • बहुत तीव्र, बहुत तेज
  • भीषण, विकट, जैसे,— विषम विपत्ति

    उदाहरण
    . करेँ न मेरे पीछे स्वामी विषम कष्ट साहस के काम । यही दुःखिनी सीता का सुख सुखी रहें उसके प्रिय राम ।

  • जो समतल न हो, खुरदरा, ऊबड़ खाबड़
  • अनियमित
  • अगम, दुर्गम
  • मोटा, स्थूल ,
  • तिरछा, वक्र
  • पीड़ाप्रद, कष्टदायक
  • बहुन मजबूत, उत्कट
  • बुरा, प्रतिकूल, विपरीत
  • अजीब, विचित्र, अनुपम
  • बेईमान
  • विरामशील, विरत
  • दुष्ट
  • भिन्न
  • अनुपयुक्त, अननुकूल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संकट, विपत्ति, आफत
  • वह वृत्त जिसके चारों चरणों में बराबर बराबर अक्षर न हों, बल्कि कम और ज्यादा अक्षर हों
  • एक अर्थालंकार जिसमें दो विरोधी वस्तुओं का संबंध वर्णन किया जाता है या यथायोग्य का अभाव कह जाता है

    उदाहरण
    . खड़गलता अति स्याम तें उपजी कीरति सेत । ४ . कहाँ मृदुल तल तीय को सिरस प्रसून महान । कहाँ मदन की लाय यह अँव सम दुसह समान ।

  • संगीत में ताल का प्रकार
  • पहली, तीसरी, पाँचवीं आदि विषम संख्याओं पर पड़नेवाली राशियाँ
  • वैद्यक के अनुसार चार प्रकार की जठराग्नियों में से एक प्रकार की जठराग्नि जो वायु की अधिकता से उत्पन्न होती है, कहते हैं, जब जठराग्नि विषम होती है, तब कभी तो भोजन बहुत अच्छी तरह पच जाता है और कभी बिल्कुल नहीं पचता
  • विष्णु का एक नाम
  • असमता
  • अनोखापन ,
  • दुर्गम स्थान, जैसे,—चट्टान, गड्ढा आदि
  • कठिन या भयावह स्थिति, कठिनाई, दुर्भाग्य

विषम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विषम के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • परस्पर भिन्न गुण/मान बाला, विप. सम
  • प्रतिकूल, कष्टकर, जटिल
  • उभर-खाबर, असमतल, बीहड़
  • (सङ्ख्या) जे दूसैं विभाजित नहि हो

Adjective

  • dissimilar, unequal, adverse.
  • critical, difficult, serious.
  • rugged, rough.
  • odd, uneven (number).

अन्य भारतीय भाषाओं में विषम के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

विशम विक्खन - ਵਿਸ਼ਮ ਵਿੱਖਨ

ताक - ਤਾਕ

गुजराती अर्थ :

विषम - વિષમ

विकट - વિકટ

उर्दू अर्थ :

नामुसावी - نامساوی

ग़ैरमुसावी - غیر مساوی

ताक़ - طاق

कोंकणी अर्थ :

असमान

विशम

अवघड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा