विस्मय

विस्मय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - विस्मै

विस्मय के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अचंभा, अचरज, आश्चर्य

    उदाहरण
    . विस्मै समताई भाव नीके जानि रहिए।

  • एक स्थायी भाव (समझ में न आने वाले पदार्थ के देखने-सुनने आदि से होने वाला आश्चर्य)

विस्मय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • wonder, surprise, astonishment, amazement

विस्मय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन का वह भाव जो किसी नई, विलक्षण या असाधारण बात को देखने, सुनने या ध्यान में आने से उत्पन्न होता है, आश्चर्य, ताज्जुब

    उदाहरण
    . विस्मय की बात यह है कि इतनी बड़ी ख़बर सुनकर भी उन्होनें कोई प्रतिक्रिया नहीं की।

  • साहित्य में अदभुत रस का एक स्यायी भाव जो अनेक प्रकार के अलौकिक और विलक्षण पदार्थी के वर्णन के कारण मन में उत्पन्न होता है
  • अभिमान, गर्व, शेख़ी
  • ऊहापोह, संदेह, शक

विशेषण

  • जिसका गर्व नष्ट या चूर्ण हो गया हो
  • जो गर्वयुक्त न हो, निरभिमान

विस्मय के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आश्चर्य
  • विषाद

Noun, Masculine

  • wonder, amazement.
  • sorrow.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा