विस्फोट

विस्फोट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विस्फोट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बहुत जोरसँ फुटिक छिटकव

Noun

  • explosion.

विस्फोट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • explosion, blast
  • burst
  • crack (ing)

विस्फोट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पदार्थ का गरमी आदि के कारण उबल या फूट पड़ना, जैसे,—ज्वालामुखी पर्वत का विस्फोट

    उदाहरण
    . क्षुब्ध नक्र जैसे पानी में पर्वत में जैसे विस्फोट । अरि समूह में विभु वैसे ही करते थे चोटों पर चोट ।

  • कोई जहरीला और बहुत खराब फोड़ा
  • विस्फोटक रोग, चेचक

विस्फोट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विस्फोट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

विस्फोट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • फोड़ा , फुसी , घाव

अन्य भारतीय भाषाओं में विस्फोट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

विसफोट - ਵਿਸਫੋਟ

गुजराती अर्थ :

विस्फोट - વિસ્ફોટ

धड़ाको - ધડાકો

उर्दू अर्थ :

धामाका - دھماکہ

कोंकणी अर्थ :

विस्फोट

विस्फोट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा