वितंडा

वितंडा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वितंडा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • perverse argumentation, ungainly controversy

वितंडा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • न्यायशास्त्र में सोलह प्रकार की तर्क प्रणालियों में से एक, दूसरे के पक्ष को दबाते हुए अपने मत की स्थापना करना
  • व्यर्थ का झगड़ा या कहासुनी, निरर्थक झगड़ा; व्यर्थ का फ़साद; दलील; हुज्जत

    उदाहरण
    . इस तरह की वितंडाओं से आखिर तुम्हें क्या मिलता है ?

  • कचूर
  • दर्वी
  • करवीरी
  • शिलारस

वितंडा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वितंडा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूसरे के पक्ष को दबाकर अपने पक्ष का स्थापन

वितंडा के मैथिली अर्थ

वितण्डा

संज्ञा

  • विवाद जे केवल आनक मतकें काटक हेतु कएल जाए, उद्देश्यहीन निरर्थक बहस

Noun

  • quibble, cavil, arguerment only for contradicting opponent's view having none one's own, scholasticism.

वितंडा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा