विवृत

विवृत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विवृत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • open, exposed, uncovered
  • unravelled
  • expanded
  • hence विवृतता (nf)

विवृत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विस्तृत, फैला या फैलाया हुआ
  • खुला हुआ, अनावृत
  • नग्न
  • तृण, तरु से विहीन
  • प्रदर्शित, प्रकटीकृत, अभिव्यक्त
  • जिसकी व्याख्या या टीका की गई हो, व्याख्यात
  • स्पष्ट, प्रत्यक्ष
  • उद्धोषित, घोषित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्याकरण और भाषाविज्ञान के अनुसार कतिपय ध्वनियों के उच्चारण करने का एक प्रयत्न
  • प्रदर्शित या व्यक्त करने की क्रिया, प्रकाशन
  • खुली ज़मीन, अनावृत भूमि, परती ज़मीन

विवृत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बाओल, खुजल

Adjective

  • open. Opp संवृत।
  • closed.

विवृत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा