वियोग

वियोग के अर्थ :

वियोग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विरह, अलगाव

वियोग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • separation, disunion
  • bereavement

वियोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संयोग का अभाव, मिलाप का न होना, योग न होने की अवस्था या भाव
  • पृथक् होने का भाव, पार्थक्य, अलगाव
  • दो प्रेमियों का एक दूसरे से अलग होना, विरह, विछोह, विच्छेद, जुदाई

    विशेष
    . साहित्य में शृंगार रस दो प्रकार का माना गया है— संयोग शृगार (या संभोग शृंगार) और वियोग शृंगार (या विप्रलंभ शृंगार)। वियोग की दशा तीन प्रकार की होती है—पूर्वराग, मान और प्रवास।

  • किसी का सदा के लिए बिछुड़ना
  • छुटकारा
  • अभाव, हानि
  • गणित में राशि का व्यवकलन या घटाव

वियोग के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

वियोग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पार्थक्य
  • विरह, विच्छेद
  • दुःख

Noun, Masculine

  • disunion, separation, suffering

वियोग के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विछोह , विच्छेद, विरह, जुदाई

वियोग के मैथिली अर्थ

  • विरह
  • देखिए : 'वियोजन'
  • separation in love

अन्य भारतीय भाषाओं में वियोग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वियोग - ਵਿਯੋਗ

गुजराती अर्थ :

वियोग - વિયોગ

विरह - વિરહ

दुःख - દુઃખ

उर्दू अर्थ :

जुदाई - جدائی

फुर्क़त - فرقت

कोंकणी अर्थ :

वियोग

विरह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा