vraj meaning in hindi

व्रज

व्रज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्रज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाना या चलना, व्रजन, गमन
  • समुह, झुड़
  • मथुरा और वृदावन के आसपास का प्रांत जो भगवान् श्रीकृष्ण का लीलाक्षेत्र है और जौ इसी कारण बहुत पवित्र माना जाता है, पुराणों आदि के अनुसार मथुरा से चारों ओर८४-८४कोस तक की भूमि ब्रजभूमि कही गई है; और इसकी पदक्षिणा का बहुत अधिक माहात्म्य कहा गया है
  • अहीरों का टोला य़ा बाड़ा

    उदाहरण
    . नयननि को फल लेति निराख खरा मृग सुरभी व्रजवधु अहीर ।

  • गोष्ठ, गोकुल, गोशाला
  • आवास, विश्राम करने की जगह
  • पथ, सड़क, मार्ग
  • बादल

व्रज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

व्रज के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

व्रज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मथुरा मंडल

पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण , २ इंद्र; ईश्वर ; दे० 'व्योम' ; समूह ; गो स्थान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा