वृद्ध

वृद्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वृद्ध के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बढ़ल', बूढ़
  • वंशक्रममे एक खादी उपरक/नीचाक
  • (इतिहासमे एक नामक दू व्यक्तिक रहला पर) पूर्ववर्ती, प्राचीन

Adjective

  • old (in age).
  • above/below one generation.

    उदाहरण
    . वृद्ध-प्रपितामह "प्रपितामहक पिता।

  • (In history in case of synonymity) older, senior one.

    उदाहरण
    . वृद्ध-वाचस्पति

वृद्ध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • old, elderly, aged

वृद्ध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनुष्य की तीन अवस्थाओं में से एक अवस्था जो युवावस्था के उपरांत और सबके अंत में आती है , बुढ़ापा , जरा

    विशेष
    . यह अवस्था प्रायः ६० वर्ष के उपरांत आती है । इसमें मनुष्य दुर्बल और क्षीण हो जाता है, उसके सब अंग शिथिल हो जाते हैं, शरीर की धातुएँ तथा इंद्रियाँ आदि भी बराबर क्षीण होती जाती हैं, और इसके अत में मृत्यु आ जाती हैं ।

  • वह जो इस अवस्वा में पुहँच गया हो , बुड्ढा
  • संमानित व्यक्ति , पँडित , विद्वान्
  • शैलज नामक गधद्रव्य
  • वृद्धावस्था
  • ऋषि , संत (को॰)
  • वंशज , संतान (को॰)
  • व्यकरण में वह शब्द जिसके प्रथम स्वर का वृद्धि हुई हो (को॰) ९
  • गुग्गुल (को॰)
  • अस्सी साल का हाथी (को॰)

विशेषण

  • बढ़ा हुआ, पूर्णतः बढ़ा हुआ
  • अधिक अवस्था का
  • बड़ा, विशाल
  • विकासित
  • एकत्रित, सँचित
  • पठित, वुद्धिमान्, अधीत, शिक्षित
  • योग्य, विशिष्ट

वृद्ध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वृद्ध के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • बूढ़ा

Adjective

  • aged, old.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा