वेदी

वेदी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वेदी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वेदिका, विवाह मण्डप, धार्मिक कार्य हेतु बनाई गई छायादार भमि

Noun, Feminine

  • an alter, a platform, a terrace

वेदी के हिंदी अर्थ

वृंदी

विशेषण

  • वृंदवाला, जो समूहों में बँटा हो, समूह वाला

वेदी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी शुभ कार्य के लिए तैयार की हुई भूमि

वेदी के ब्रज अर्थ

वेदिकी

स्त्रीलिंग

  • दे० 'वेदि'; पंडित , ज्ञाता ; ब्रह्मा

वेदी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • यज्ञक हेतु बनाओल छज्जा-सहित माटिक पीड़ी

Noun

  • altar, terrace made for sacrifice.

वेदी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चबूतरा जिसके ऊपर इमारत बनती है, कुरसी, शुभया धार्मिक कृत्य के लिये बनाई हुई ऊँची छायादार भूमि, हवन शान्ति के लिये बनाई गई वेदी, यज्ञ देवी।

अन्य भारतीय भाषाओं में वृंदी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वेदी - ਵੇਦੀ

गुजराती अर्थ :

वेदी - વેદી

वेदिका - વેદિકા

उर्दू अर्थ :

वेदी - ویدی

कोंकणी अर्थ :

वेदिका

वेदी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा