वृथा

वृथा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वृथा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • useless, fruitless
  • ineffective

वृथा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका कोई अर्थ न हो, व्यर्थ, बेकार, निरर्थक, फ़जूल

    उदाहरण
    . तुम्हारे इस वृथा सवाल का मेरे पास कोई जवाब नहीं है।

  • जिसका कोई उपयोग या प्रयोजन न हो, निष्प्रयोजन
  • मूर्खतापूर्ण

क्रिया-विशेषण

  • बिना मतलब के, बेफ़ायदा

    उदाहरण
    . ऊर्जा को व्यर्थ खर्च होने से बचाना ज़रूरी है।

  • अनावश्यक रूप से
  • मूर्खता से, आलस्यपूर्वक
  • ग़लत या अनुचित रूप से

वृथा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • व्यर्थ, निरर्थक

    उदाहरण
    . मन काँचे नाचे वृथा, मांचे रांचे रामु ।

  • निष्प्रयोजन

वृथा के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • व्यर्थ, अकारण

Adverb

  • in vain.

वृथा के मालवी अर्थ

विरथा

विशेषण

  • वृथा, फ़िजूल, व्यर्थ, यों ही, निष्फल, अकारण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा