वृत्तांत

वृत्तांत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वृत्तांत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी बीती हुई बात या घटी हुई घटना का विवरण, समाचार, हाल, जैसे,—(क) इस घटना का सारा वृत्तांत समाचारपत्रों में छप गया है, (ख) अब आप अपना कुछ वृत्तांत सुनाइए
  • प्रक्रिया
  • संपूर्णता, समस्तता
  • प्रस्ताव, ग्रंथ का अध्याय
  • आख्यान
  • अवसर, मौका
  • भाव
  • चालू पिषय या प्रकरण
  • प्रकार, किस्म ,
  • ढंग, रीति
  • अवस्था, दशा
  • अवकाश
  • गुण, प्रकृति
  • एकांत
  • बीती या घटी हुई स्थिति, घटना

वृत्तांत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वृत्तांत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • news
  • a report, narrative, account

वृत्तांत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वर्णन; हालचाल

वृत्तांत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समाचार, घटना-विवरण

Noun

  • news, account of events.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा