vyaakhyaan meaning in hindi
व्याख्यान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी विषय की व्याख्या या टीका करने अथवा विवरण बतलाने का काम
- किसी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करना
- बोलकर कोई विषय समझाने का काम
- वह जो कुछ व्याख्या रूप में या समझाने के लिए कहा जाय, भाषण, वक्तृता
-
किसी के सम्मुख किसी विशेष विषय का मौखिक वर्णन
उदाहरण
. आज दस बजे गुरुजी का व्याख्यान है। - संस्था, सभा, समाज आदि में किसी उपस्थित या प्रासंगिक विषय पर धारा-प्रवाह रूप में किसी के द्वारा प्रस्तुत किए जानेवाले विवेचनात्मक और विस्तृत विचार
- ऐसा ग्रंथ जिसमें किसी धार्मिक या लौकिक विषय के किसी कठिन ग्रंथ या गूढ़ विषय की व्याख्या की गई हो
व्याख्यान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएव्याख्यान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- speech, lecture, oration
- exposition, interpretation, elaboration
व्याख्यान के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भाषण, वक्तृता
व्याख्यान के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भाषण
Noun
- speech,lecture.
व्याख्यान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा