vyaakul meaning in hindi
व्याकुल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो भय या दुःख के कारण इतना घबरा गया हो कि कुछ समझ न सके , बहुत घबराया हुआ , विकल
- जिसे किसी बात की बहुत अधिक उत्कंठा या कामना हो
- कातर
- वह जो इधर उधर चलता, दमकता या हिलता डुलता हो , (को॰)
- वह जो किसी से आवृत वा पूरित हो (को॰)
विशेषण
- घबराया हुआ; आकुल; बेचैन; परेशान; व्यग्र
- भयभीत;
- उत्सुक; आतुर
- जो बहुत उत्कंठित हो
व्याकुल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएव्याकुल के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- perturbed, (mentally) upset, restless
- impatient
व्याकुल के मैथिली अर्थ
विशेषण
- घबराएल, व्यग्र, आतुर
Adjective
- perplexed, anxious.
अन्य भारतीय भाषाओं में व्याकुल के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बेकरार - ਬੇਕਰਾਰ
बेकल - ਬੇਕਲ
बेताब - ਬੇਤਾਬ
गुजराती अर्थ :
व्याकुल - વ્યાકુલ
गभरूं - ગભરૂં
गभरायेलुं - ગભરાયેલું
उत्सुक - ઉત્સુક
उत्कंठित - ઉત્કંઠિત
उर्दू अर्थ :
मुज़्तरिब - مضطرب
बेक़रार - بےقرار
कोंकणी अर्थ :
व्याकुळ
उत्सुक
व्याकुल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा