व्यापक

व्यापक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्यापक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अधिक दूर धरि पसरल
  • गुरुजनस्तरीय

Adjective

  • extenisive, wide.
  • elder, senior, superior in status.

व्यापक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • comprehensive
  • extensive, wide(spread)
  • pervasive

व्यापक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो बहुत दूर तक व्याप्त हो, चारों ओर फैला हुआ, छाया हुआ

    उदाहरण
    . यह एक सर्व-व्यापक सिद्धांत है।

  • जो ऊपर या चारों ओर से घेरे हुए हो, घेरने या ढकने वाला, आच्छादक
  • किसी में हमेशा एक भाव से स्थित रहने वाला
  • वाद के समग्र विचारणीय विषयों से युक्त, जिसमें विवाद संबंधी सभी विचारणीय विषय आ गए हों
  • तर्क शास्त्र के अनुसार व्याप्य से अधिक
  • विशद, समावेशी
  • विस्तृत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पदार्थ में सर्वदा विद्यमान रहने वाला गुण या धर्म
  • नित्य सहवर्ती

व्यापक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में व्यापक के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मुहीत - محیط

ख़ुसूसी, वसी - خصوصی‏، وسیع

पंजाबी अर्थ :

विआपक - ਵਿਆਪਕ

गुजराती अर्थ :

व्यापक - વ્યાપક

बृहत - બૃહત

कोंकणी अर्थ :

व्यापक

बृहद्

होड-प्रमाणें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा