व्यभिचारी

व्यभिचारी के अर्थ :

व्यभिचारी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसका चाल चलन अच्छा न हो, पर स्त्री से संबंध रखने वाला

व्यभिचारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a debauchee
  • an adulterer
  • lewd, libertine

व्यभिचारी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • व्यभिचार करने वाला
  • व्यभिचार संबंधी
  • जो अपने मार्ग से गिर गया हो, मार्गभ्रष्ट
  • जिसकी चालचलन अच्छी न हो, बदचलन
  • जो परस्त्रियों से संबंध रखता हो, परस्त्रीगामी
  • जो स्थिर न रहे, अस्थिर
  • जो नियम विरुद्ध हो, असंगत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पथभ्रष्ट व्यक्ति

    उदाहरण
    . हे प्रभु अविगति कला तुम्हारी। हम है कीट जीव व्यभिचारी।

  • बदचलन व्यक्ति
  • साहित्य में मुख्य भाव की पुष्टि करने वाले वे भाव जो इसके उपयोगी होकर जल के तरंगों की भाँति उनमें संचरण करते हैं इनकी संख्या है, देखिए : 'संचारी'
  • असत्य, मिथ्या
  • वह जो किसी व्यवस्था, नियम आदि का भंग या उल्लंघन करता हो
  • वह शब्द जिसके कई गौण अर्थ हों

व्यभिचारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

व्यभिचारी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • व्यभिचार कएनिहार

Adjective

  • adulterer, libertine, lecher

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा