व्यक्ति

व्यक्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्यक्ति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an individual, a person
  • subject

व्यक्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यक्त होने की क्रिया या भाव , प्रका- शित या द्दश्य होना , प्रकट होना
  • मनुष्य या किसी और शरीरधारी का सारा शरीर, जिसकी पृथक् सत्ता मानी जाती है और जो किसी समूह या समाज का अंग समझा जाता है , समष्टि का उलटा , व्यष्टि
  • मनुष्य , आदमी , जैसे,—कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो सदा दूसरों का अपकार ही किया करते हैं , विशेष—यद्यपि यह शब्द संस्कृत में स्त्रीलिंग है तथापि हिंदी में मनुष्य या आदमी के अर्थ में यह प्रायः बोला और लिखा जाता है
  • मनुष्य जाति या समूह में से कोई एक

    उदाहरण
    . इस कार में दो ही शख़्स बैठ सकते हैं । . सरकार में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं । . हर व्यक्ति की पसंद अलग-अलग होती है ।

  • भूतमात्र
  • वस्तु , पदार्थ , चीज
  • प्रकाश
  • भेद , विभेद (को॰)
  • वास्तविक रूप या प्रकृति (को॰) ९
  • व्याकरण में लिंग तथा विभक्ति में प्रयुक्त प्रत्यय (को॰)

व्यक्ति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

व्यक्ति के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मनुष्य जीव

व्यक्ति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समाजक एकक व्यष्टि
  • अभिव्यक्ति, प्रकट होएब

Noun

  • individual, person.
  • manifestation.

अन्य भारतीय भाषाओं में व्यक्ति के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

विअकती - ਵਿਅਕਤੀ

गुजराती अर्थ :

व्यक्ति - વ્યક્તિ

माणस - માણસ

उर्दू अर्थ :

शख़्स, फ़र्द - شخص‏، فرد

कोंकणी अर्थ :

व्यक्ती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा