व्यवहार

व्यवहार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्यवहार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बर्ताव
  • धंधा, रोजगार, काम

व्यवहार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • behaviour
  • dealings, treatment
  • transaction
  • practice
  • usage, use
  • application

व्यवहार के हिंदी अर्थ

व्योहार, व्यौहार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्रिया, कार्य, काम
  • आपस में एक-दूसरे के साथ बरतना, बर्ताव

    उदाहरण
    . हमारा उनका इस तरह का व्यवहार नहीं है।

  • व्यापार, रोज़गार
  • लेन-देन का काम, महाजनी
  • झगड़ा, विवाद
  • न्याय
  • शर्त, पण
  • स्थिति
  • दो पक्षों में होने वाला वह झगड़ा जिसका फैसला अदालत से हो, मुकदमा
  • प्रयोग
  • आचरण
  • रीति, प्रथा, रिवाज
  • पेशा, धंधा
  • संबंध, मेल-जोल
  • काम-धाम संभालने की योग्यता
  • पद
  • तलवार, खड्ग
  • अभियोग या मामले की छानबीन
  • दंड
  • एक वृक्ष
  • निर्णय, विचार आदि कार्यान्वित करना

व्यवहार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

व्यवहार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रयोग, उपयोग
  • प्रचलित परिपाटी, प्रथा, आचार
  • पारस्परिक क्रियाकलाप

Noun

  • use, application.
  • practice, usage, custom.
  • interaction.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा