vyavsaay meaning in braj
व्यवसाय के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- व्यापार , वाणिज्य , तिजारत
व्यवसाय के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- profession, vocation, calling, occupation
- practice
व्यवसाय के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह कार्य जिसके द्वारा किसी की जीविका का निर्वाह होता हो, जीविका, जैसे,—दूसरों की सेवा करना ही उसका व्यवसाय है
- रोजगार, व्यापार, जैसे॰—आजकल कपड़े का व्यवसाय कुछ मंदा है
- कोई कार्य आरंभ करना
- निश्चय
- प्रयत्न, उद्योग, कोशिश
- उद्यम, काम धंधा
- इच्छा, विचार, कल्पना
- अभिप्राय, मतलब
- विष्णु का एक नाम,
- शिव का एक नाम
- अवस्था, परिस्थिति
- आचरण
- कौशल, कूटयुक्ति
- डींग, शेखी
- प्रथम अनुभूति
- धर्म के एक पुत्र का नाम जो दक्ष की एक कन्या वपुसृ से उत्पन्न हुआ था
व्यवसाय के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएव्यवसाय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएव्यवसाय के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएव्यवसाय के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- धन्धा, जीविका
- व्यापार, वाणिज्य, उद्योग
Noun
- profession; calling.
- trade, industry, business.
अन्य भारतीय भाषाओं में व्यवसाय के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कित्ता - ਕਿੱਤਾ
पेशा - ਪੇਸ਼ਾ
गुजराती अर्थ :
व्यवसाय - વ્યવસાય
धंधो - ધંધો
उर्दू अर्थ :
पेशा, रोज़गार - پیشہ، روزگار
कोंकणी अर्थ :
वेवसाय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा