व्यवसाय

व्यवसाय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्यवसाय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कार्य जिसके द्वारा किसी की जीविका का निर्वाह होता हो, जीविका, जैसे,—दूसरों की सेवा करना ही उसका व्यवसाय है
  • रोजगार, व्यापार, जैसे॰—आजकल कपड़े का व्यवसाय कुछ मंदा है
  • कोई कार्य आरंभ करना
  • निश्चय
  • प्रयत्न, उद्योग, कोशिश
  • उद्यम, काम धंधा
  • इच्छा, विचार, कल्पना
  • अभिप्राय, मतलब
  • विष्णु का एक नाम,
  • शिव का एक नाम
  • अवस्था, परिस्थिति
  • आचरण
  • कौशल, कूटयुक्ति
  • डींग, शेखी
  • प्रथम अनुभूति
  • धर्म के एक पुत्र का नाम जो दक्ष की एक कन्या वपुसृ से उत्पन्न हुआ था

व्यवसाय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

व्यवसाय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • profession, vocation, calling, occupation
  • practice

व्यवसाय के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • व्यापार , वाणिज्य , तिजारत

व्यवसाय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धन्धा, जीविका
  • व्यापार, वाणिज्य, उद्योग

Noun

  • profession; calling.
  • trade, industry, business.

अन्य भारतीय भाषाओं में व्यवसाय के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कित्ता - ਕਿੱਤਾ

पेशा - ਪੇਸ਼ਾ

गुजराती अर्थ :

व्यवसाय - વ્યવસાય

धंधो - ધંધો

उर्दू अर्थ :

पेशा, रोज़गार - پیشہ‏، روزگار

कोंकणी अर्थ :

वेवसाय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा