व्युत्पन्न

व्युत्पन्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्युत्पन्न के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी उत्पत्ति की गई हो, पैदा किया हुआ, उत्पादित
  • जिसकी उत्पत्ति हुई हो, उत्पन्न
  • (शब्द) जिसकी उत्पत्ति ज्ञात हो
  • जिसका संस्कार हो चुका हो, संस्कृत
  • जिसका किसी विज्ञान या शास्त्र में अच्छा प्रवेश हो, जो किसी शास्त्र आदि का अच्छा ज्ञाता हो
  • अव्युत्पन्न का विपरीतार्थबोधक
  • जो निरुक्ति या निर्वचन द्वारा निर्मित हो
  • पूर्ण किया हुआ, संपन्न
  • किसी और से विकसित या बना

    उदाहरण
    . अग्रवन से व्युत्पन्न आगरा का नाम ताज़महल के लिए प्रसिद्ध है।

व्युत्पन्न के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

व्युत्पन्न के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • derived, originated
  • learned
  • accomplished

व्युत्पन्न के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • संश्लेषण द्वारा रचित (शब्द)
  • कला-कौशल वाला (व्यक्ति)

Adjective

  • derived (word)
  • skilled, specially in arlistic work

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा