व्यूह

व्यूह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

व्यूह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • समूह
  • सेना को विशेष रूप से आक्रमण अथवा आत्म रक्षा के लिए खड़ा करने का ढंग विशेष

व्यूह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a military array
  • strategic disposition/placement

व्यूह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समूह, जमघट, भीड़
  • निर्माण, रचना
  • तर्क
  • शरीर, बदन
  • सेना, फौज़
  • परिणाम, नतीजा
  • युद्ध के समय की जाने वाली सेना की स्थापना, लड़ाई के समय की अलग उपयुक्त स्थानों पर की हुई सेना के भिन्न-भिन्न अंगों की नियुक्ति, युद्ध के लिए सैन्य-विन्यास या सैन्य रचना

    विशेष
    . प्राचीन काल में युद्ध क्षेत्र में लड़ने के लिए पैदल, अश्वारोही, रथ और हाथी आदि कुछ ख़ास ढंग से और ख़ास-ख़ास मौकों पर रखे जाते थे और सेना का यही स्थापन व्युह कहलाता था। आकार आदि के विचार से ये व्यूह कई प्रकार के होते थे। जैसे— दंड व्यूह, शकटव्यूह, वराहव्यूह, मकरव्यूह, सूचीव्यूह, पद्यव्यूह, चक्रव्यूह, वज्रव्यूह, गरूड़व्यूह, श्येनव्यूह, मंडलव्यूह धनुर्व्यूह, सर्वतोभद्रव्यूह आदि। राजा या सेना का प्रधान सेनापति प्रायः व्यूह के मध्य मे रहता था और उस पर सहसा आक्रमण नहीं हो सकता था। जब इस प्रकार सेना के सब अंग स्थापित कर दिए जाते थे तब शत्रु सहसा उन्हें छिन्न-भिन्न नहीं कर सकते थे।

    उदाहरण
    . जयद्रथ की सुरक्षा के लिए कमल व्यूह का निर्माण किया गया था।

  • किसी प्रकार के आक्रमण या विपत्ति आदि से रक्षित रहने के लिए की हुई उस पर योजनाएँ, रणनीति
  • उपशीर्ष, अध्याय, भाग, अंश
  • अलग-अलग करना, विभाग करना
  • अस्त-व्यस्त करना
  • स्थान बदलना
  • विस्तृत व्याख्या
  • श्वास-प्रश्वास

व्यूह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

व्यूह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सैनिक गठबन्धन

Noun

  • array

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा