यान

यान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

यान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह मानव निर्मित वाहन जिसकी सहायता से थल, जल या नभ मार्ग से यात्रा की जाती है या कोई और काम किया जाता है, गाड़ी, रथ आदि सवारी , वाहन , विमान , आकाशयान

    उदाहरण
    . वायुयान, जलयान आदि यान हैं ।

  • शत्रु पर चढ़ाई करना, जो राजा के छह गुणों में से एक कहाँ गया है
  • गति , गमन , पथ , मार्ग , रास्ता

यान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a van
  • vehicle

यान के गढ़वाली अर्थ

याऽन

अव्यय

  • इस कारण

Inexhaustible

  • for this reason, due to this reason.

यान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रथ , गाड़ी , सवारी , वाहन ; विमान , वायुयान , हवाई जहाज

यान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सवारी, वाहन, गाड़ी

Noun

  • conveyance, vehicle.

अन्य भारतीय भाषाओं में यान के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

यान - ਯਾਨ

गुजराती अर्थ :

यान - યાન

वाहन - વાહન

उर्दू अर्थ :

गाड़ी - گاڑی

कोंकणी अर्थ :

यान

वाहन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा