यार

यार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

यार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a friend, companion
  • paramour, lover

यार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मित्र, दोस्त

    उदाहरण
    . रह्यौ रुक्यौ क्यों हू सुचलि आधिक राति पधारि । हरतु ताप सब द्यौस को उर लगि यार बयारि । . बाँका परदा खोलि के सनमुख लै दीदार । बास सनेही लाइयाँ आदि अंत का यार ।

  • किसी स्त्री से अनुचित संबंध रखनेवाला पुरुष, उपपति, जार
  • सहायक, साथी, हिमायती

यार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मित्र, अड्डा, मेढ़, आढ

यार के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोस्त

यार के कन्नौजी अर्थ

यारु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मित्र. 2. प्रेमी, 3. पर स्त्री से प्रेम करने वाला. 4. साथी. 5. सहायक. 6. हिमायती

यार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यार, मित्र, दोस्त (फारसी), संस्कृत-जार

यार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मित्र, प्रेमी, परस्त्री-प्रेमी

Noun, Masculine

  • friend, lover, paramour.

यार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मित्र समवयस्क और मित्रों में बहुतायत से प्रयुक्त में सम्बोधन, स्त्री. पुरूष की मित्रता के सन्दर्भ में हीन अर्थ में प्रयुक्त, लगभग अवैध सम्बन्धों का पर्याय

यार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मित्र, दोस्त , साथी , सखा

    उदाहरण
    . नारी आनन हो लबी करि नारी तजि यार ।

  • प्रेयसी

    उदाहरण
    . यार क्वारपन को जु पं कहूँ व्याहि ले जाइ ।


स्त्रीलिंग

  • रसिक , प्रेयसी

    उदाहरण
    . सुनि सुभान यारा दिलदायक, माधोकथा न कथिवे लायक ।

यार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मित्र, प्रेमी
  • दे. इआर

Noun

  • friend, chum.

यार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मित्र, सखा, दोस्त।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा