यह

यह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

यह के ब्रज अर्थ

सर्वनाम

  • सामीप्य सूचक सर्वनाम

    उदाहरण
    . यह सुभ दिवस है लरन को है जुवा सुर नृपबरन को।


क्रिया-विशेषण

  • इस प्रकार से

    उदाहरण
    . छुवो न पिया मो हिया पाइ यह ।

यह के हिंदी अर्थ

सर्वनाम

  • निकट की वस्तु का निर्देश करनेवाला एक सर्वानाम, जिसका, प्रयोग वक्ता और श्रोता को छोड़कर और सब मनुष्यों, जीवों तथा पदार्थो आदि के लिये होता है , जैसे,— (क) यह कई दिनों से बीमार है , (ख) यह तो अभी चला जायगा

    विशेष
    . (क) जब इसमें विभक्ति लगाती है, तब 'यह' का रूप खड़ी बोली में 'इसी' (बहुव॰ इन) और ब्रजभाषा में 'या' हो जाता है । जैसे, इसको, (इनको) याकों (ख) पुरुषवाचक और निजवाचक सर्वनामों को छोड़कर शेष सर्वनामों की भाँति इसका प्रयोग प्रायः विशेषण के समान होता है । जब 'यह' अकेला रहता है, तब तो सर्वनाम होता है; और जब इसके साथ कोई संज्ञा आती है, तब यह विशेषण हो जाता है । जैसे,—'यह बाहर जायगा' में यह सर्वनाम है; और 'यह लड़का पाजी है' में 'यह' विशेषण' है ।

यह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

यह के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

यह के कन्नौजी अर्थ

सर्वनाम

  • निकटस्थ वस्तु का निर्देशक सर्वनाम

अन्य भारतीय भाषाओं में यह के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

एह - ਏਹ

इह - ਇਹ

गुजराती अर्थ :

आ -

उर्दू अर्थ :

यह - یہ

कोंकणी अर्थ :

हें

ही

हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा