यंत्र

यंत्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

यंत्र के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंतर. 2. औजार, कल, मशीन.3. वह कल या कई पुरजों वाला ढाँचा जिसकी सहायता से कार्य जल्दी हो जाना संभव हो. 4. ताला. 5. वीणा. 6. बंदूक. 7. एक विशेष बरतन. 8. जाल, फंदा

यंत्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a machine
  • an instrument
  • amulet, talisman
  • mystical diagram

यंत्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तांत्रिकों के अनुसार कुछ विशिष्ट प्रकार से बने हुए आकार या कोष्ठक आदि, जिनमें कुछ अंक या अक्षर आदि लिखे रहते हैं और जिनके अनेक प्रकार के फल माने जाते हैं , तांत्रिक लोग इनमें देवताओं का अधिष्ठान मानते हैं , लोग इन्हें हाथ या गले में पहनते भी हैं , जंतर
  • विशेष प्रकार से बना हुआ उपकरण; जो किसी विशेष कार्य के लिये प्रस्तुत किया जाय , औजार , जैसे,—(क) वैद्यक में तेल और आसव आदि तैयार करने के अनेक प्रकार के यंत्र होते हैं , (ख) प्राचीन काल में भी अनेक ऐसे यंत्र बनते थे, जिनसे दूर से ही शत्रुओं पर प्रहार किया जाता था
  • किसी खास काम के लिये बनाई हुई कल या औजार , जैसे,— आजकल संसार में सैकड़ों प्रकार के यंत्र प्रचलित है, जिनकी सहायता से सैकड़ों हजारों आदमियों का काम एक या दो आदमी कर लेते हैं
  • बंदूक
  • बाजा , वाद्य
  • बाजों के द्वारा होनेवाला संगीत , वाद्यसंगीत
  • वीणा , बीन
  • ताला , एक प्रकार का बरतन
  • नियंत्रण

यंत्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

यंत्र के ब्रज अर्थ

यन्त्र

  • वैद्यों का यन्त्र-विशेष जो शरीर में चुभा हुआ काँटा आदि निकालने के काम में आता है

पुल्लिंग

  • औजार , कल ; भांड विशेष ; नियंत्रक ; विशेष प्रकार की तंत्रोक्त आकार पद्धति

यंत्र के मैथिली अर्थ

यन्त्र

संज्ञा

  • कल, मसीन
  • हथिआर, ओजार, उपकरण
  • तान्त्रिक रेखाकृति
  • तान्त्रिक मन्त्र वा रेखाकृति बाला कागत जे रोगादि-निवारणार्थ पहिरल जाइत अछि, तांबीज
  • एक गहना जाहिमे उपर्युक्त यन्त्र (4) देल रहैत अछि (वा नहिओ रहैत अछि)

Noun

  • machine, engine.
  • apparatus, implement, instrument.
  • mystic diagram, magic square.
  • amulet.
  • locket containing an amulet, (now also simply an ornament).

अन्य भारतीय भाषाओं में यंत्र के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

औज़ार,आला - اوزار‏، آلہ

पंजाबी अर्थ :

यंतर - ਯੰਤਰ

गुजराती अर्थ :

यंत्र - યંત્ર

कोंकणी अर्थ :

यंत्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा