यौतुक

यौतुक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

यौतुक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dowry, nuptial gift

यौतुक के हिंदी अर्थ

यौतक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह धन आदि जो विवाह के समय वर और कन्या को मिलता हो, दाइजा, जहेज

    विशेष
    . ऐसे धन पर सदा वधू का ही अधिकार रहता है, घर के और लोगों का उसपर कोई अधिकार नहीं होता , यह स्त्रीधन माना जाता है।

  • अन्नप्राशन आदि संस्कारों के समय जिसका संस्कार होता है उसको मिलनेवाला धन
  • यौतक
  • चढ़ावा

यौतुक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

यौतुक के कुमाउँनी अर्थ

यौतक

विशेषण

  • ऐसी सम्पत्ति जिस पर उसका ही एकमात्र अधिकार हो; कन्या को दिया जाने वाला दहेज

यौतुक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विवाहक समय कन्याकें देल गेल उपहार

Noun

  • marriage gift.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा