योगी

योगी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

योगी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बैरागी साधु-सन्त, संन्यासी

Noun

  • ascetic saint.

योगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one who practises योग, an ascetic
  • hence योगीनी feminine form

योगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो भले बुरे और सुख दुःख आदि सबके समान समझता हो , वह जिसमें न तो किसी के प्रति अनुराग हो और न विराग , आत्मज्ञानी
  • वह व्यक्ति जिसने योग सिद्ध कर लिया हो , वह जिसने योगाभ्यास करके सिद्धि प्राप्त कर ली हो

    विशेष
    . योगदर्शन में अवस्था के भेद से योगी चार प्रकार के कहे गए हैं—(१) प्रथमकल्पित, जिन्होंने अभी योगाभ्यास का केवल आरंभ किया हो और जिनका ज्ञान अभी तक दृढ़ न हुआ हो; (२) मधुभूमिक, जो भूतों और इंद्रियों पर विजय प्राप्त करना चाहते हों, (३) प्रज्ञाज्योति, जिन्होंने इंद्रियों को भली- भाँति अपने वश में कर लिया हो और (४) अतिक्रांतभावनीय, जिन्होंने सव सिद्धियाँ प्राप्त कर ली हों और जिनका केवल चित्तलय बाकी रह गया हो ।

  • महादेव , शिव
  • विष्णु (को॰)
  • याज्ञवल्क्य ऋषि (को॰)
  • अर्जुन (को॰)
  • एक मिश्र जाति (को॰)

योगी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

योगी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योग का अभ्यास करने वाला, योग की साधना करने वाला

Noun, Masculine

  • who practises yoga, an ascetic.

योगी के ब्रज अर्थ

  • योग सिद्ध किए हुए पुरुष, आत्मज्ञानी

अन्य भारतीय भाषाओं में योगी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जोगी - ਜੋਗੀ

योगी - ਯੋਗੀ

गुजराती अर्थ :

योगी - યોગી

तपस्वी - તપસ્વી

उर्दू अर्थ :

जोगी - جوگی

कोंकणी अर्थ :

योगी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा